Saturday 28 October 2017

High Quality Post kya hai Iska kya fayde hai in hindi

SEO का Standard Blog के Traffic Standard को बताता है. ऐसे में सिर्फ Post लिखने से Traffic नहीं आएगा. Post Writing का कई Standards है इसके लिए SEO को ध्यान में रखते हुए Writing करें. इससे पहले भी मैं Blog Post कैसे करे के बारें में बता चूका हूँ. आज के Post में हम Standard Blog Post Length के बारें में बात करेंगे.
जैसे ही हम Blogging Start करते हैं हमारी चाहत होता है :
·         More Contents
·         More Readers
·         More Comments
·         More Back Links
·         More Traffic
·         More Subscribers
·         More Followers
·         More Money
ऐसे में एक Blogger को High Quality Post कैसे लिखें यह जरूर पता होना चाहिए. यदि आप काफी Time से Blogging में Involve हो तो भी Post का Length क्या होना चाहिए शायद इसे Figure Out कर पाना मुश्किल है. यदि Content is King Rule Follow करें तो हम Post में कितना Words Use करें जिसे User Enjoy करें (Read and Share) .


High Quality Post kya hai Iska kya fayde hai :

किसी भी काम को करने से पहले उसके बारें में पूरी जानकारी Collect कर लेनी चाहिए. जैसे इस Post में हम बात कर रहे हैं High Quality Post kaise likhe तो इसके लिए High Quality Post क्या होता है, साथ ही High Quality Post का क्या फायदा है, यह जानना बहुत जरूरी है.
What is H Q P : एक आसन शब्दों में कहा जाये तो ऐसा Post जो Reader और Search Engine दोनों को बहुत अच्छे से समझ जाये.
·         Post SEO Friendly होना चाहिए.
·         Keyword का सही Use होना चाहिए.
·         Post Informative होना चाहिए.
·         Post में सही जानकारी होनी चाहिए.
·         Content में कुछ तो Unique होना चाहिए.
Benefits of H Q P :
·         यह Visitors को ज्यादा Attract करता है.
·         Blog को Organic User (Google Search से जो User Blog Visit करता है) मिलता है.
·         इससे Blog का Credibility बढ़ता है. जिससे Google SERP और Alexa में Blog Rank करने लगता है.
·         Adsense CPC improve होता है, जिससे Income increase होता है.
·         Blog के Brand Value को Improve करता है.
·         Admin का Public Figure Create होता है.








High Quality Content कैसे लिखें ?

उम्मीद करता हूँ High Quality Post क्या है और इसके क्या फायदें हैं ? यह आप बहुत अच्छी तरह से समझ चुके हैं. यदि आप क्या और क्यूँ ये दो शब्द समझ गए तो कैसे आपके लिए बहुत आसान हो जाता है.
#1. Research First : Survey Word से आप जरूर परिचित होंगे. क्या आपने कभी ऐसा देखा या सुना है Company का Showroom Open करना है इसलिए Survey चल रहा है. जब कोई Person सिर्फ  पैसा (Money) Invest कर रहा है तो वह Standard Survey करवाने के बाद ही Invest करता है. यदि आप Full Time Blogger हैं तो आप अपना Career Invest कर रहे हो. जिसका कीमत पैसे वाले Investment से कई गुणा ज्यादा है. इसलिए कोई भी Post लिखने से पहले Research जरूर करें.
·         जिस Topic पर आप Post लिखना चाहते हो उसे पढने वाले लोग कितने हैं.
·         Internet पर पहले से कितना Post मौजूद है.
·         Adsense Add की नज़र से देखें तो आपके द्वारा Select किये गए Topic पर CPC (Cost Per Click) क्या है ?
·         Selected Topic में आपका Interest कितना है.
·         Always Choose Trending or Evergreen Topic.
#2. Choose Catchy Heading : Topic Selection के बाद जरूरी है Catchy Heading. Heading ऐसा हो जिसमे Eye Catching Power हो. User Heading देखते ही Post Link पर Click करने को मजबूर हो जाये. Heading का Catchy होने से Post User Friendly होगा.
#3. Choose SEO Friendly Heading : SEO Friendly Heading मतलब Search Engine Friendly Heading. जैसे Visitors Headings सबसे पहले देखते हैं फिर Decide करते हैं Click करू या नहीं ! ठीक वैसे ही Search Engine भी Heading देखकर ही Blog का Rank Set करता है.
#4. Standard Writing Format : इसका मतलब Organized way में Content का लिखा होना. गाय पर लेख नहीं लिखना है. जैसे : गाय हमारी माता है. इसके चार legs हैं. यह घास खाती है. दो आंख होता है. दूध देती है. भूसा भी खाती है. दो कान होता है. यह Standard Writing नहीं है. Standard Writing का मतलब एक एक कर सभी Point को Clear करना होता है. 
click here to know about  Standard Format
#5. Use Less Competition Topic : Less Competition Topic Use करने से Blog Google SERP में जल्दी Rank कर जायेगा. High Competition Keyword में आपका Competition Top Level के Blogger और Company से शुरू हो जाता है. जरा सोच के देखो Ambani से Competition बहुत Tough है. इसलिए पहले Less Competition Topic Select करें.
#6. Use Long Tail Keyword : Long tail keyword भी एक Keyword ही है इसमें तीन या तीन से ज्यादा words होते हैं. जैसे कुछ ऐसे Terms हैं जिसे User एक साथ Search करता है जिससे सभी Word Keyword की तरह Behave करता है. Example : High Quality Post जब भी अच्छे Post से Related कुछ भी Search करना होगा यह तीनों Word एक साथ आएगा.
#7. Proper On Page SEO : Post को Search Engine में Rank कराने के लिए Blog का ON PAGE SEO बहुत जरूरी है. SEO Web Page Analyzer से अपने Post का On page SEO Analyze करें.


https://smallseotools.com/website-seo-score-checker/
Website को Open करें. Search Box में Post Link Paste कर Analyze Button पर Click कर Blog का Score Check करें. यहाँ से आप On Page SEO Score Check कर सकते हैं. इसके अंतर्गत इन सभी Point पर ध्यान देना होता है.
·         URL Structure
·         Blog Post Title
·         Meta Descriptions
·         Keyword Importance and Density
·         Image Alt Tags
·         Heading Tags
·         Interlinking



No comments:

Post a Comment