Saturday 28 October 2017

seo tutorials in hindi

(1) SEO Friendly URL( URL Or  Permalink Or  web address) :-
सब से पहले तो हम यह जानने की कोशिश करते है कि URL क्या होता है | URL इंटरनेट के वह भाग या हिस्सा होता है जिसके address बार में लिख कर खोज कि जाती है उदाहरण के तौर पर


यह सारा भाग URL है सर्च इंजन अनुकूलन के लिए तो यह भाग बहुत ही महत्वपूर्ण है इस को सही तरीके से बनाना बहुत महत्वपूर्ण है जब भी आप URL को लिखे तो यह जरूर जान ले कि ——

1.      आप के URL का कोई मतलब होना चाहिए |
2.      यह छोटा होना चाहिए इसमें 2 -3 से ज्यादा खोज शब्द ना हो ना ही इसकी लम्बाई 5 शब्दों से ज्यादा हो.
3.      canonical URL (विहित यू आर एल)
इसका मतलब है कि यह आपके सही पेज को ही इंटरनेट पर सर्च नतीजे में लेकर आने के लिए इंटरनेट मकड़ी (Spider) कि सहायता करे.


 उदाहरण के तौर पर:

www.domainname.in/seo-training.aspx
www.domainname.in/seo-training-syllabus.aspx
www.domainname.in/seo-training-carrier.aspx
www.domainname.in/seo-training-prospactus.aspx

खराब URL के उदाहरण
www.example.com/?p=256
www.example.com/ Seo_service_page
www.example.com/page5.html
www.example.com/3-3-2014/page1

(2)Page Title   :
Title Tag जो हमारे webpage के top पर होता है और उसका main topic बताता है यह On page Seo का most Important Factor है जो आपके webpage को google पर top पर ला सकता है
Seo 
के लिए Title Tag कैसे लिखें Friends Title tag तो सभी website owner लिखते है पर google की नज़र में किस तरह का Title tag बड़िया होता है जो सभी से बेहतर हो जिसे google Top rank दे इन सभी Techniques को में भी use करता हूँ 
सबसे Important Factor है Unique Title आपको ध्यान रखना है की always Unique Title use करें जब भी आप अपने webpage का या blog post का Title लिख रहे हो तो पहले लिखें और उसे google पर search करें की में किसी का title copy तो नहीं कर रहा हूँ यानि search करने पर google पर पहले से तो नहीं यदि है तो इसे change करें और Unique Title लिखें और आपके दुसरे pages और post के Titles से भी Diffrent Title use करें 

use brief and descriptive Title

brief and descriptive Title हो जिसमे आपके द्वारा लिखे गये Title का अर्थ User भी समझ सके और उसको read करने पर आपके page का पूरा मतलब समझ में जाये की यह page किस Topic पर लिखा गया है या page का content किस बारे में होगा और ऐसे Title को Avoid करें जिसका page के Content से कोई relation नहीं हो 
For Example:-
यदि में seo के बारे में लिख रहा हूँ तो Title में seo होना चाहिए और seo के बारें में क्या लिख रहा हूँ वो होना चाहिए  जैसे की Seo Types,diffrent,Optimiztion etc.

Title Length

Title की length भी सही होनी चाहिए ज्यादा बड़ा या छोटा Title आपके page की Rank down कर सकता है इस लिए Title का size 15-75 character का हो जिसे user और google सही से समझ सके जैसे की मेरे इस page का title है याद रखें की Space भी Count होता है अपना Title में character Count इस website से कर सकते है - letter Count
Title Tag : Search Engine Optimization In Hindi
इसकी length 47 character है और यह मेरे page की सही व्याख्या कर रहा है की यह page seo के बारे में है औरseo में Title tag के बारे में है 

Keyword Stuffig नहीं करें यानि की बिना मतलब के कोई भी word Title Tag में add करें और एक word को दोबारा नहीं करें 1-2 keyword हो to बेहतर होता है
For Example:-

1.Seo क्या है ? seo कितने Type का होता है 
2.Seo क्या है ? और यह कितने type का होता है 

जैसे की में इन दोनों Title में से किस को Use करूं तो देखिये first Title Tag में Seo 2 Times Repeat हो रहा है जिसकी जरूरत नहीं है और second Title में Seo एक बार है और means भी सही निकल रहा है इस लिए second को use करना ज्यादा better रहेगा

(3)Meta Title Tag   & Meta   Description Tag   & meta  keywords Tag:

Html code format :
<meta name="Title"  content=" " />

For example:
<meta name="Title" content="Local Search, Order Food, Travel, Movies, Online Shopping" />


Description:


Description   में आपको ब्लॉग or website  के बारे में लिखना है
Example-
ऑल इंटरनेट की पूरी जानकारी हिंदी में ,
घरेलू उपाय घरेलू नुस्खे और उपचार,
 मोबाइल टेक्नोलॉजी, इंटरनेट टेक्नोलॉजी,

Unique Description

जो Description Meta Tag हम अपने webpage के लिए लिखने हैं वह Unique  होना चाहिए क्योंकि same Description Meta Tag Search Engine को Confuse कर देतें है जिससे जब कोई user सर्च करता है तब search engine सभी pages में से किसे पहले और किसे बाद में show करे इसलिए हर एक page के लिए हमेशा unique Description Meta Tag use करें

Use best Keyword in Description

Seo Friendly Description Meta Tag बनाने के लिए जरूरी है की आप अपने webpage में अपने best keyword का use करे जैसे की यह page Description Meta Tag को seo friendly बनाने के लिए है तो इस page के Description में "Seo Friendly Description Meta Tag" का आना सबसे जरूरी है आप इसे choose करने के लिए Long tail keyword का भी use कर सकते है

Description Length

जो Description Meta Tag हम अपने webpage के लिए लिख रहे हैं उसकी लेंथ 65 character से 160 character के बीच में हो तो ज्यादा बैटर रहेगा क्योंकि इससे कम length का Description Meta Tag पूरे webpage की Summary नहीं दे सकेगी जो user को समझ में सके और google को भी

Avoid Copying and Pasting

आपको कभी भी अपने contant में से Text Copy करके Description meta Tag में paste नहीं करना है  हमें अपने Content की ऐसी Summery लिखना जो पूरे पेज की डिटेल बता दे जिसे सर्च करने वाला यूजर समझ सके और साथ ही सर्च इंजन भी यह एक अच्छा Factor है जो हमारे Description meta tag को बिगड़ने से रोकता है

Filling The Description with Only Keyword


हमें कभी भी ऐसा Description नहीं लिखना है जिसमें सिर्फ keyword हों जैसे कि Seo Friendly Description Meta Tag,Search Engine Optimization यह सब से अच्छा वो लिखो जो इन keyword के बारे में हम अपने page में लिखने वाले है या लिख चुके है जैसे की Search engine optimization ” इसमें Search Engine Optimization keyword है और इसके साथ हम इस keyword के किस Topic पर Content लिख रहे है यह सब clear होना चाहिए .
Html code format  :

<meta name="description "  content=" " />

For   Example  :

<meta name="description" content="India's local search engine, provides Best Deals, Shop Online, Ticket Booking for Flights, Hotels, Movies, Buses and Cabs. You can also Order Food, Book Restaurant Table, View Menu, Book Doctors’ Appointments, Buy Books & Flowers in Mumbai, Delhi, Bangalore, Hyderabad, Chennai, Kolkata & other cities in India." />
उपयोग - सर्च इन्जन में ढूढने वाले व्युवर्स को आपके वेबसाइट के विषय में पूरी जानकारी कि वेबसाइट किस विषय पर आधारित है, उनके काम की है या नहीं  


Keywords:
 Keywords में आपको यह डालना है कि आपका blog किस topic पर है
जैसे- make money, Internet technology, blogging, social media, जैसे लिख सकते हैं आप मिनिमम 10 से 15 keywords लिख सकते हैं

Html code format:


<meta name="keywords"   content=" " />

<meta name="keywords" content="local search, travel, order food, grocery, medicines, online shopping, book tickets, movies, bus, flights, hotels, events, search plus services, local businesses, online yellow pages, India trade directory, city yellow pages, indian search engine, customer care, customer support" />
उपयोगसर्च इन्जन को पता चलता है कि आपकी वेबसाइट किस विषय पर आधारित है , आपके सेट कीवर्ड को लोगों के ढूढे गये कीवर्ड से मैच कराकर उनको सही रिजल् दिखाया जाता है

Complete   example   with meta title ,meta  description ,meta  keywords:

<html>
<head>
<meta name="Title" content="Local Search, Order Food, Travel, Movies, Online Shopping" />
<meta name="description" content="India's local search engine, provides Best Deals, Shop Online, Ticket Booking for Flights, Hotels, Movies, Buses and Cabs. You can also Order Food, Book Restaurant Table, View Menu, Book Doctors’ Appointments, Buy Books & Flowers in Mumbai, Delhi, Bangalore, Hyderabad, Chennai, Kolkata & other cities in India." />
<meta name="keywords" content="local search, travel, order food, grocery, medicines, online shopping, book tickets, movies, bus, flights, hotels, events, search plus services, local businesses, online yellow pages, India trade directory, city yellow pages, indian search engine, justdial customer care, customer support" />

</head>
<body>
<h1>Learn Complete Use of Meta Tag</h1>
</body>
</html>



(4)what is importance  of   H1, H2,  H3   tag :
ये एक html tag है। जिसे किसी web page title के लिए use किया जाता है। मतलब जब हम अपनी website पर कोई article या post share करते हैं तो उसका जो title होता है, वो उस post या page का H1 tag कहलाता है।
यदि हम इसे search engine optimization के हिसाब से देखें तो ये हमारी पोस्ट के लिए बहुत ही important html tag होता है। क्योंक़ि जब search engine किसी भी page को crawl करता है तो search engine bots सबसे पहले keyword से related H1 tag को ही scan करता है। इसीलिए H1 tag या post title में अच्छे keyword को insert करना organic traffic</a> प्राप्त करने के लिए सबसे ज्यादा important माना जाता है।

यदि  H2 tag की बात करूँ तो ये web page की subheading होती है। मतलब किसी post title की subheading होती है

यदि इसे SEO के हिसाब से देखा जाये तो H2 tage भी किसी भी पोस्ट या web page के लिए बहुत जरुरी होता है। इसलिए हम पहले भी other post में बता चुके हैं कि subheading H2 में post के main keyword से related keyword को insert करना हमारी post की search ranking के लिए बहुत important होता है, इसे avoid करना किसी भी blogger के लिए harmful हो सकता है।



अब बात करते हैं H3 html tag की तो इसे minor heading या third level heading कहते हैं।

यदि H3 tag का SEO में योगदान देखा जाये तो इसका भी H2 tag की तरह अपना महत्त्व होता है। मतलब 

यदि हम किसी पोस्ट में H3 minor heading use करते हैं तो इसमें भी related keyword को natural way

में add करना बहुत ही important माना जाता है।


(5) पोस्ट Content लिखने के 2 प्रकार हे जिसको जानना बहोती जरुरी है।

Quantity Content
Quality Content

WRITE SEO FRIENDLY BLOG POST CONTENT :

Clearly आपको समजा दू तो post हमेसा 500 – 700 words से ज्यादा words की लिखोगे तो बेस्ट हे और हा इसमें main बात ये हे की आप बड़ी quantity की post लिखोगे तो आपको On Page seo की मदद से good rank मिलेगा और अच्छा result मिलेगा।

हां एक बात में बहौत ध्यान दे की पोस्ट को बड़ी करने के चक्कर में आपको जो मजा आये वो नहीं लिखना है उस पोस्ट में High quality और targeting keywords का use करना है, शेयर करने के लिए विसिटोर्स को request करनी है, natural best content और quality content लिखना है जिसको देखकर visitors काफी खुश हो और दूसरी बार हमारी site पे आये।

Write Quality Content Post

quality content वाली पोस्ट का मतलब है कि पोस्ट हो सके तो Unique लिखे unique मतलब की difference words use हो जो दूसरे blogger से बहोती अलग सा हो quantity content से quality content की post सबसे best मानी जाती है तो ध्यान जरूर रखे।

जितना आपका quality content होगा उतना ही गूगल आपको जल्दी index करेगा और On page seo में बहुत ही बदलाव लाएगा।




Add Link In Post content.

इसमें भी basically इनके दो प्रकार में devide किया गया है जो नीचे दिए हुए हे इनकी मदद से हम दूसरी पोस्ट के Traffic बढ़ा सकते हे और पोस्ट को ज्यादा seo friendly भी बना सकते हे।

Internal linking
External Linking
Internal linking (Related links)

सिम्पली internal linking में हमारे जो ब्लॉग की पोस्ट्स होती है उनको हम पोस्ट में ऐड करते हे जिसकी मदद से लोगो को अलग अलग पोस्ट डायरेक्टली सीखा सकते हे।

अगर किसीको deep में सिखने का मन करता हो तो उसकी paragraph के साथ link भी add कारदे तो हमारी Traffic भी बढ़ेगी और Visitors की जानकारी भी बढ़ेगी।

External linking

External link का मतलब होता है कि दूसरी साइट्स की लिंक पोस्ट में ऐड करना।

इस प्रकार की लिंक को हम Guest Post में उपयोग में ले सकते हे जीससे दूसरे ब्लॉगर की ट्रैफिक बढे और आपको पोस्ट मिलती रहे।

पोस्ट में External Link Add करने पे हमारे पास कोई जानकारी होने पे डिरेक्टली किसी दुसरो की Sites के पोस्ट की Link add करके जानकारी पूरी कर सकते हे।

Html code format to create   Internal link and External link  :

<a href=”seo-friednly-url.html”  title=”relevant keyword”> Achor text  </a>
For example:
<a  href=”seo-training.html”  title=”seo training in hindi”> seo training </a>



Keywords का सही जगह पे उपयोग :

Ø पोस्ट के title में long tail keyword का use
Ø Permalink में कीवर्ड्स add करे
Ø Meta tag description में
Ø पोस्ट के first paragraph में
Ø Headings में जैसे की h2, h3
Ø Image के alt tag में
Ø पोस्ट में लिखे हुए keyword को bold और italic का उपयोग।
Ø Related keywords का उपयोग करे

Other Changes:

§  Title 65 characters तक का रखे
§  Meta description को 160 कैरेक्टर्स तक रखे उससे बड़ा मत बनाये
§  Related post की links add करे
§  पोस्ट को 500-700+ वर्ड्स की लिखे
§  Last के paragraph में अपने विसिटोर्स को share करने की request करे।
§  Write high quality content
क्या करे?
§  Meta tag description में दूसरी बार Keyword को repeat करे
§  Keyword density 1.25 जितनी रखे और related कीवर्ड्स को मिलाकर 1.5% तक की रख सकते हो इससे ज्यादा रखे
§  पोस्ट में एक ही वर्ड्स को ज्यादा बार रिपीट करे
§  Permalink को बड़ी बनाये और stop words को remove का avoid करे।



(6)  Make SEO Friendly Image [Image Optimization]:

Seo friendly Image बनाना भी बहोतइ जरुरी है इसके लिए आप इमेज के प्रॉपर्टी में जाके Alt tag का और title tag का उपयोग करे।
Alt tag का use करते वक्त keyword का उपयोग जरूर करे ये Image Optimization करने में बड़ा योगदान है।
Html code format :
<img  src=”seo-friendly image name ”   alt=”relevant keyword ” />


2 comments:


  1. Hello,

    we provide affordable and result-oriented SEO services, please give a chance to serve you.


    Thanks
    Admin: E07.net

    ReplyDelete